बिहार में भीषण रेल हादसा, पलामू एक्स से टकराया ट्रक, वाहन के उड़े परखच्चे, ट्रैन परिचालन बाधित


दानापुर रेल मंडल के पटना – गया रेलखंड में जहानाबाद रेलवे स्टेशन से उत्तर कड़ौना हॉल्ट पर बुधवार की रात करीब 09 बजे 03348 अप पलामू एक्सप्रेस ट्रेन और एक ट्रक में टक्कर हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। गेहूं लदा ट्रक दो – तीन भागों में क्षतिग्रस्त होकर विभक्त हो गया। आधा भाग करीब 25-30 फीट दूर गड्ढे में जाकर गिर गया, जबकि ट्रक के इंजन का भाग रेलवे ट्रैक पर फंस गया। सूचना पाकर जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट और रेल थाने के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा कड़ौना ओपी और रेलवे के अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। इस दुर्घटना को लेकर कड़ौना हॉल्ट पर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही।

घटना के संबंध में बताया गया है कि पटना से बरकाकाना जाना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पटना से खुली थी। रात 8 बजकर 57 मिनट पर नदौल स्टेशन क्रॉस की थी। उसके बाद जहानाबाद स्टेशन से पांच किलोमीटर उत्तर पहले कड़ौना हॉल्ट पर अवैध समपार को पार कर रहे ट्रक से ट्रेन टकरा गया। ट्रक पर गेहूं लगा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के नंबर का ट्रक सिकरिया की ओर किसी मिल से गेहूं लादकर जहानाबाद की ओर आने के लिए अवैध समपार क्रॉस कर रहा था। उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रक में तकनीकी गड़बड़ी हो गई और वह ट्रैक पर बंद हो गया।

करीब 09 बजे रात में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन जहानाबाद की ओर आ रही थी। ट्रेन को आते देख ड्राइवर और खलासी भयभीत होकर ट्रैक पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रेन से टकराकर ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। गेहूं के बोरे तितर-बितर हो गए। ट्रक का आधा भाग गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में किसी के जान की छती नहीं । क्षतिग्रस्त ट्रक के मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *