बिहार में पेट्रोल और डीजल दोनों होंगे महंगे, जानिए कितने अधिक होंगे दाम

Patna: अब बिहार में भी पेट्रोल-डीजल करीब दो रुपये प्रति लीटर महंगे हो जाएंगे. सरकार ने सोमवार को पूर्व से प्रभावी वैट (VAT) की दरों में परिवर्तन कर दिया. जहां मंत्रिमंडल ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोमवार को पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट की दरों में संशोधन समेत आठ प्रस्तावों पर स्वीकृति दी. लॉकडाउन को देखते हुए इस बार भी बिहार कैबिनेट की बैठक वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुई.

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक वैट की दो दरें प्रभावी थीं. पेट्रोल की दर यदि 65 रुपये से अधिक है तो 22 प्रतिशत वैट लगता था. इसी प्रकार यदि पेट्रोल की कीमत 65 रुपये से कम है तो 26 प्रतिशत वैट लगता था. डीजल में यह दर 64 रुपये प्रति लीटर से कम रहने पर 19 परसेंट और 64 रुपये से अधिक रहने पर 15 परसेंट थी. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होने वाले उतार-चढ़ाव से राजस्व का काफी नुकसान होता था.

इसके बाद सरकार ने राजस्व में वृद्धि के इरादे से अब वैट की नई दरें प्रभावी की हैं. मंत्रिमंडल के फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत कुछ भी रहने पर उस पर 26 परसेंट वैट या 16.65 पैसे सरकार को देने होंगे. इसी प्रकार डीजल की किसी भी कीमत पर 19 परसेंट वैट अथवा 12.33 पैसे सरकार लेगी. स्पष्ट कर दें कि जो कीमत अधिक होगी उसी के आधार पर राशि ली जाएगी. सरकार के फैसले के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब दो-दो रुपये की वृद्धि हो जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *