बिहार के समस्तीपुर में बवाल, लॉकडाउन में दुकानें बंद कराने गई पुलिस को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

समस्तीपुर में पुलिस पर हमला:लॉकडाउन में दुकानें बंद कराने गई पुलिस को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गाड़ी में भी की तोड़फोड़ : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में पुलिस ही मारपीट की शिकार हो गई है। पुलिस लोगों के पास समझाने गई थी कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है, इसलिए लॉकडाउन का पालन करिए, लेकिन लोगों ने उल्टे उन पर हमला बोल दिया। मामला दलसिंहसराय के शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र एवं सिंघिया थाना क्षेत्र की सीमा पर पड़ने वाले पुरनदाहा चौक का है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां लोग प्रतिबंधित समय पर भी दुकानों को खोलकर रखते हैं और अनावश्यक भीड़ लगाते हैं। पुलिस के पहुंचते ही पहले लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उसके बाद गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने खूब किया बवाल
लोगों का समझाने गई पुलिस से पहले तो लोगों ने हाथापाई की, इसके बाद दर्जनों युवक हाथ में लाठी-डंडा लिए आ धमके। ग्रामीणों ने चारों तरफ से पुलिस को घेर लिया। लॉकडाउन में दुकानों को नहीं खोलने के लिए समझाने गए पुलिस बल को चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि जिस तरह से लोग उग्र हो उठे थे, उसमें कुछ भी हो सकता था।

10 नामजद, 30 अज्ञात पर FIR
थाना प्रभारी कमल राम ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है। इस मामले में 10 नामजद और 30 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में वरीय अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *