बिहार में बनेगा 6 एयरपोर्ट, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय से शुरू होगी विमान सेवा

PATNA= पटना, गया व दरभंगा के अलावा ये भी होंगे बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट, शुरू होगी उड़ान : अब जल्द ही राज्य के छोटे शहरों के एयरपोर्ट को भी हवाई सेवा से जोड़ दिया जाएगा. दरअसल, बिहार सरकार ने सूबे के ऐसे 06 से अधिक एयरपोर्ट पर सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया है, जहां हवाई सेवा की जरूरत महसूस हो रही है. इस बाबत सरकार ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि संबंधित एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति और भविष्य में जो कार्य किए जा सकते हैं. उन सभी बिंदुओं का आकलन करते हुए संभावित खर्च को बताते हुए रिपोर्ट सौंपे.

सूत्रों के मुताबिक काम शुरू करने के पूर्व संबंधित एयरपोर्ट का आकलन होगा. देखा जाएगा कि इसे नया रूप देने और चालू करने में कितना खर्च होगा. इसके बाद इस प्लान पर सरकार की सहमति ली जाएगी. सहमति मिलते ही उन सभी एयरपोर्ट के चारों ओर चारदीवारी, वीआइपी लाउंज, हेलीपैड, गार्ड रूम, जेनेरेटर रूम और सेवा में तैनात सुरक्षा गार्ड के लिए बैरक बनवाया जाएगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया गया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश में आधा दर्जन एयरपोर्ट ऐसे हैं, जो राज्य सरकार के नियंत्रण में है. इन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं. हालांकि अधिकारियों की माने तो इस बार काम, घोषणाओं के बहुत आगे बढ़ चुका है. बता दें कि विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से विमान सेवा मुहैया कराने की दिशा में काम किया जा रहा है.

बिहार में वर्तमान में 15 एयरपोर्ट है. जिसमें से 06 घरेलू या क्षेत्रीय, जबकि 03 एयरबेस और 03 हवाई पट्टी है. फिलहाल पटना व दरभंगा से घरेलू और गया से इंटरनेशनल उड़ान होती है. इन हवाई अड्डों का संचालन विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा होता है. जबकि, राज्य सरकार के नियंत्रण में जो क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं वे मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर और बेगूसराय के एयरपोर्ट.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *