बिहार में सभी गाड़ियों के शोरूम खुलेंगे, आसानी से कार-बाइक खरीद सकेंगे लोग, सरकारी आदेश जारी

बिहार में सभी गाड़ियों के शोरूम खुलेंगे, आसानी से कार-बाइक खरीद सकेंगे लोग, सरकारी आदेश जारी :राज्य में सभी तरह के वाहनों के शोरूम खोले जा सकते हैं। जिलाधिकारी इसका आदेश अपने स्तर से जारी करेंगे। -आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव, गृह

राज्य सरकार ने गाड़ियों के शोरूम खोलने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कार, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर समेत अन्य गाड़ियों शोरूम खोलने का रास्ता साफ हो गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इससे संबंधित आदेश रविवार को जारी कर दिया। डीएम अपने-अपने जिलों में स्थित इन वाहनों के शोरूम को खोलने का आदेश अलग से जारी करेंगे।

गृह विभाग ने 6 मई को जारी आदेश में ऑटोमोबाइल से जुड़े प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन इसमें शोरूम का जिक्र नहीं होने के चलते संशय की स्थिति बन गई। उक्त आदेश के बावजूद शोरूम खोलने की इजाजत जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही थी। ऐसी जानकारी मिलने के बाद गृह विभाग को दोबारा इस बाबत आदेश जारी करना पड़ा है। वाहनों की मरम्मत के प्रतिष्ठान यानी गैराज भी खुलेंगे।

बिहार में एक दिन में मिले सर्वाधिक 85 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 696 हुई : बिहार राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे। रविवार को जांच में विभिन्न जिलों में कुल 85 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 696 हो गयी है। इधर पटना जिला के बेलछी का रहनेवाले व कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय पुरुष की मौ/त हो गयी है। बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 354 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। बिहार में 50 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है। इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 37 जिलों तक हो चुका है। केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *