चुनाव में हार के बाद BJP में घमासान, EVM पर उठाया सवाल

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में अपनी हार के पीछे धांधली की आशंका जताई है. बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य की मशीनरी ने चुनाव में सत्ताधारी टीएमसी का खुलकर सहयोग किया, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी. राहुल सिन्हा ने ईवीएम को लेकर भी संदेह जाहिर किया है.

द क्विंट में प्रकाशित खबर के अनुसार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “वैसे केंद्रीय चुनाव आयोग निगरानी करता है, मगर उपचुनाव का क्रियान्वयन तो राज्य ही करता है. टीएमसी सरकार जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है.” क्या आपका शक ईवीएम पर है? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा, “ईवीएम के अंदर या बाहर कुछ भी हो सकता है. काउंटिंग में सत्ताधारी दल की धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता. इसकी शिकायत आयोग से हम करेंगे.” 

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

शक की वजह गिनाते हुए राहुल सिन्हा ने कहा, “कालियागंज और खड़गपुर सदर विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को भारी बढ़त मिली थी…तीनों सीटों पर हार गले नहीं उतर रही है. सत्ताधारी टीएमसी को पहली बार खड़गपुर में जीत मिली. यह सब चौंकाने वाली बात है. मीडिया से लेकर आम जनमानस के बीच तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत की चर्चा चल रही थी.”

कालियागंज सुरक्षित सीट पर टीएमसी के तपन देब सिन्हा ने 97428 वोट पाकर बीजेपी के कमल चंद्र सरकार को हराया. यहां कांटे के मुकाबले में बीजेपी 2414 वोटों से हारी.बीजेपी प्रत्याशी कमल चंद्र सरकार को 95014 वोट मिले. वहीं महज 18857 वोट पाकर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.

करीमपुर में टीएमसी प्रत्याशी बिमलेंदु सिन्हा रॉय को 103278 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश मजूमदार को 79368 वोट मिले. जबकि सीपीएम प्रत्याशी को 18627 वोट हासिल हुए. यहां टीएमसी ने बीजेपी को 23,910 वोटों से हराया.

खड़गपुर सदर सीट पर टीएमसी प्रत्याशी प्रदीप सरकार को 72889 वोट, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रेम चंद्र झा को 52013 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल को 22629 वोट मिले. इस तरह यहां बीजेपी को 20876 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *