BJP-JDU में महाभारत : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर खत्म, CM नीतीश ने दिया बड़ा बयान

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी कयास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है। पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा की ओर से अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जब लगेगा मंत्रिमंडल विस्तार के लिए, तभी इस पर बात होगी। अभी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले पांच साल के सरकार के कार्य की योजना बनी है, उस पर आज कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।

आपको बता दें कि बिहार चुनाव 2020 में जीत के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार का गठन हुआ था। इसके बाद से ही लगातार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासबाजियों का दौर जारी था।

विधानसभा की 22 समितियां गठित
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को विधानसभा की 22 समितियां गठित कर दी है। इसका आदेश जारी होने के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि समितियों के सभापति जिन्हें बनाया गया है, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने के आसार अब कम ही हैं। 22 समितियों में से सात राजद, छह भाजपा, पांच जदयू, दो कांग्रेस तथा एक-एक माले और हम के नेताओं को सभापति बनाया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति और सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति का गठन 31 मार्च 2022 तक के लिए प्रभावी होंगी। शेष समितियां 31 मार्च 2021 के लिए प्रभावी होंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *