डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसे विरोध करना हो करे, CAA वापस नहीं होगा

शाह ने कहा-CAA वापस नहीं होगा, योगी बोले- विपक्ष दे रहा प्र’दर्शनकारियों को ह’थियार
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जागरण अभियान के तहत लखनऊ में रैली की। उन्होंने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि सीएए के खिलाफ दु’ष्प्रचार किया जा रहा है। मैं दावे से कहता हूं कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती, केजरीवाल इस कानून के खिलाफ भ्र’म फैला रहे हैं। मैं उनको चुनौती देता हूं कि वे इस कानून के बारे में किसी भी मंच पर चर्चा कर साबित करें कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता कैसे ले सकता है।

उनके विरोध का कारण वोट बैंक है। मैं लखनऊ की भूमि से डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसे विरोध करना हो करे, सीएए वापस नहीं होगा। सीएए के समर्थन में शाह की यह छठवीं रैली है। रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन विपक्ष द्वारा प्रायोजित है। विपक्ष ही प्रदर्शनकारियों को ह/थियार और पैसे मुहैया करा रहा है, ताकि लोग भ्रमित हो जाएं। उधर, कांग्रेस ने सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

सिब्बल बोले- पीएम और सरकार ने 9 झूठ बोले हैं : कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवा को कहा कि संविधान में पांच आधार पर नागरिकता का प्रावधान, उसमें धर्म कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के इतिहास में धर्म को नागरिकता का आधार बनाया गया है और ये विभाजनकारी है। कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि पीएम और गृहमंत्री ने सीएए को लेकर नौ झूठ फैलाए हैं।

लखनऊ में सीएए के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन मंगलवार को 5वें दिन भी जारी रहा। इससे पहले पुलिस ने सोमवार देर शाम शायर मुनव्वर राना की दो बेटी सुमैया और फौजिया समेत 125 के खिलाफ धा’रा-144 के उल्लंघन का के’स दर्ज किया। इस कार्रवाई का वि’रोध करते हुए मुनव्वर राना ने कहा कि यह गलत है। यह ठीक वैसा ही है जैसा अतीत में शाह(शासक) शहरों के दौरों पर आते थे और उनके आने से पहले ही विरोध करने वालों को क/त्ल कर दिया जाता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *