लॉकडाउन में राशन लेने निकले BJP मीडिया प्रभारी को पुलिस ने पी/टा, हाथ-पैर में आई चो/टें

Patna: लॉकडाउन के दौरान घर से राशन लेने निकले भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश सिंह की पुलिस ने पि/टाई कर दी. रविवार सुबह करीब साढ़े छः बजे वे राशन लेने जा रहे थे. आर ब्लॉक चौराहे के पास पुलिस ने उन्हें रोका और पी/टने लगे. राकेश सिंह के मुताबिक वे कहते रहे कि राशन लेने के लिए निकले हैं. इसके बावजूद पुलिस एक नहीं सुनी. राकेश के हाथ और पैर में चो/टें आई है.

राकेश सिंह ने बताया कि वे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और प्रशासन द्वारा तय समय में ही जरूरी काम से बाहर निकले हैं. घर में आटा खत्म हो गया था इसलिए आटा लाने के लिए जा रहे हैं. बार-बार बताने के बाद भी पुलिस डं/डे बरसाती रही. थोड़ी देर बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.

भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि राशन लाने के लिए घर से निकले थे और पुलिस बिना पूछे ही उनपर डंडे बरसाने लगी।

बता दें कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पटना पुलिस हर इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. कई इलाकों में तो ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक लोगों को सिर्फ जरूरी काम से ही घर से निकलने की छूट है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *