पत्नी ने जॉइन किया ममता बनर्जी की पार्टी तो BJP सांसद को आया गुस्सा, कहा-देशद्रोही को तलाक दे दूंगा

BJP सांसद की पत्नी ने लिया ममता बनर्जी की पार्टी में जाने का फैसला, पति ने किया तलाक देने का ऐलान : पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई की आहट नेताओं के घर तक आ पहुंची है। BJP सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान सोमवार को TMC में शामिल हो गईं, जिसके बाद पति उनके इस कदम पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि वह पत्नी को तलाक का नोटिस भेजेंगे। दरअसल, ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी के बगावत कर बीजेपी में शामिल होने से सुजाता खफा चल रही थीं। कहा जा रहा है कि दीदी का दल उन्होंने इसी नाराजगी के मद्देनजर ज्वॉइन किया है। कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीनियर नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सब कुछ साफ है और अपनी-अपनी जगह है।

टीएमसी में पत्नी के जाने के थोड़ी देर बाद ही सौमित्र खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐलान किया कि वह पत्नी को तलाक का नोटिस भेजेंगे। बता दें कि शुभेंदु के साथ टीएमसी के कुछ और नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे। रविवार को ये सारा घटनाक्रम गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व बीजेपी चीफ अमित शाह की मौजूदगी में हुआ, जो दो दिनों के दौरे पर बंगाल में आगामी विस चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आए थे।

सौमित्र खान बिश्नुपुर से सांसद हैं और साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। तलाक नोटिस भेजने के फैसले के दौरान सुजाता खान की कार और बरजोरा स्थित घर की सुरक्षा वापस ले ली गई है। टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता खान ने कहा था कि ‘बीजेपी लोगों का सम्मान और आदर नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘वहां केवल मौकापरस्त और भ्रष्ट लोगों का ही बोलबाला है। बीजेपी में मेरी कोई इज्जत नहीं थी।’

सांसद सौमित्र खान की पत्नी ने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा था कि वो कोई सुविधा लेकर ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल नहीं हुईं। जैसे दूसरे नेता लगातार एक से दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर अच्छी तरह से गौर कर देखिए कि जो पार्टी छोड़कर जा रहा है वो पार्टी से पूरी सुख सुविधा हासिल करने के बाद, तब सोच रहा है कि इस पार्टी में मुझे टिकट नहीं मिलेगा, अब इस पार्टी का खराब समय आ रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नेता इसलिए अच्छे समय के लिए दूसरी पार्टी में जा रहा है। यहां उन्होंने कथित तौर पर टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा। सुजाता मंडल ने कहा कि वो दूसरे नेताओं की तरह नहीं हैं जो पार्टी बदल लेते हैं। टीएमसी ज्वाइन करने के बाद सुजाता मंडल ने कहा कि वो आज से पार्टी का पूरा ध्यान रखेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *