जूते पर ‘ठाकुर’ लिखा था, दुकानदार और कंपनी दोनों पर केस हो गया

उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर. यहां जूते बेचने वाली कंपनी और दुकानदार पर FIR दर्ज हो गई. दरअसल, यहां के गुलावठी इलाके में एक दुकान में बिक रहे जूतों के सोल पर ‘ठाकुर’ शब्द लिखा हुआ था. एक युवक ने दुकानदार और जूता बनाने वाली कंपनी के खिलाफ केस कर दिया. और पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.

मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदार नासिर, एक जोड़े जूते के साथ खड़ा है, जिस पर ‘ठाकुर’ लिखा हुआ है. इसमें नासिर कह रहा है कि खाना (रोजी-रोटी) क्यों बंद करवा रहे हो? तो वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है कि तुमको ये जूते पहले ही हटा देने चाहिए थे. क्यों नहीं हटाए? नासिर कहता है कि वह थोड़ी न जूता बना रहा है, वो तो लाकर बेच रहा है. तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की तरफ से जवाब आता है कि देखकर लाना चाहिए था.

इंडिया टुडे से जुड़े मुकुल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, टाउन स्कूल के पास नासिर जूते बेच रहा था. कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान जूते के सोल पर ठाकुर लिखा मिला. जिस युवक ने शिकायत दर्ज करवाई, वो नासिर की दुकान पर जूते खरीदने के लिए गया था. तभी उसने देखा कि उसकी दुकान के अधिकांश जूतों के नीचे जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था.

FIR के मुताबिक, जब उस युवक ने इसका विरोध किया, तो नासिर ने उसके साथ बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी. और कहने लगा कि वो इस प्रकार के जाति सूचक शब्द लिखे जूते बेचेगा. दर्ज शिकायत में युवक ने निवेदन किया है कि इस तरह के जूते बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *