राहुल ने कहा, मुझे कोई क्रेडिट नहीं चाहिए, ये वक़्त मोदी से लड़ने का नहीं है

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना को मात नहीं दी जा सकती है, इसके लिए देश में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा.

इसी दौरान जब राहुल गांधी से सरकार के मसले पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर अलग विचार रखते हैं, लेकिन आज लड़ने का वक्त नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ‘अभी वक्त है कि पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ें, ऐसे में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस वक्त लड़ाई नहीं करना चाहता हूं’.

इसके अलावा जब राहुल गांधी से सवाल हुआ कि उन्होंने ही सबसे पहले कोरोना वायरस पर सरकार को चेताया था, तब राहुल ने जवाब दिया कि उन्हें किसी भी चीज़ का क्रेडिट नहीं चाहिए, वह बस चाहते हैं कि लोग सुरक्षित रहें.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *