BSNL में नौकरी का सुनहरा अवसर, अंकों के आधार पर किया जाएगा सिलेक्शन

बीएसएनएल हरियाणा में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें जरूरी योग्यता : भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited), हरियाणा सर्कल ने अपरेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 27 डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने के लिए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। बता दें कि 26 मार्च 2022 को प्रमाणपत्र और दस्तावेज सत्यापन होगा और 31 मार्च 2022 को चयन सूची की घोषणा की जाएगी।

बीएसएनएल हरियाणा भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता
भारत संचार निगम लिमिटेड हरियाणा में डिप्लोमा अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एआईसीटीई या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपना डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीओएटी के पोर्टल http://www.mhrdnats.gov.in के माध्यम से 20 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 8000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देनी होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *