रेलवे ने नई दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railways: कोरोना काल में रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या में कटौती कर रहा है. लगातार कई रूट्स पर टेनें रद्द की जा रही हैं.  कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ने दानापुर और राजगीर से चलने वाली 2 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों (Express Special Train) को 27 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. 

एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा  1. 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 2. 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 3. 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 4. 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन  28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा 

1. 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 2. 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 3. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 4. 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

इससे पहले पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) ने 05 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Trains) और 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passenger Special Trains) का परिचालन रद्द कर दिया था. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार बताया था कि कोरोना काल में  ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या में कमी आई है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *