CBI ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में मांगी अमेरिका से मदद- सभी डिलीटेड डाटा की डिटेल देगा अमेरिका

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक औपचारिक चैनल के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका से संपर्क किया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ईमेल और सोशल मीडिया खातों से हटाये गये डेटा को पुनः प्राप्त करने में सहायता के लिये संपर्क किया गया है। यह समझने के लिये कि क्या अतीत में ऐसा कुछ हुआ है जिसकी वजह से 14 जून 2020 की दर्दनाक घटना सामने आई।


कैलिफोर्निया स्थित गूगल और फेसबुक से एमएलएटी (आपसी कानूनी सहायता संधि) के तहत जानकारी मांगी गई है, जिसमें अभिनेता के सभी हटाये गये चैट, ईमेल या पोस्ट का विवरण साझा करने के लिये कहा गया है ताकि जांचकर्ता सामग्री का विश्लेषण कर सकें।

भारत और अमेरिका के पास एक एमएलएटी है जिसके तहत दोनों पक्ष किसी भी घरेलू जांच में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो अन्यथा संभव नहीं हो सकता है। जबकि एमएलएटी के तहत ऐसी जानकारी प्राप्त करने या साझा करने के लिये गृह मंत्रालय (एमएचए) भारत में केंद्रीय प्राधिकरण है, अटॉर्नी जनरल का कार्यालय अमेरिका में ऐसी जानकारी को संसाधित करता है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा- हम मामले को अंतिम रूप देने से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हम जानना चाहते हैं कि क्या कोई विशेष डिलीट की गई चैट या पोस्ट है जो इस मामले में उपयोगी हो सकती है।
सुशांत सिंह की जांच को अंतिम रूप देने में कुछ और समय लग सकता है क्योंकि एमएलएटी के माध्यम से जानकारी साझा करना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है। प्रीमियर एजेंसी ने पिछले साल एक बयान के माध्यम से बताया कि वह इस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है। वह जिन कोणों का पता लगा रही है उनमें रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के आरोपों को उकसाना है, जैसा कि राजपूत के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया है। इसके अलावा पेशेवर दबाव, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद आदि मसलों को भी खंगाला जा रहा है।
एक दूसरे अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा- अमेरिका को अनुरोध भेजना एक स्थापित व्यवस्थ का हिस्सा है, क्योंकि हम किसी भी पहलू से चूकना नहीं चाहते हैं।
सुशांत सिंह के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने Google और Facebook को अनुरोध भेजने वाली CBI की सराहना की। उन्होंने कहा- मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि वे (सीबीआई) मामले को अंतिम रूप देने से पहले पूरी जांच करना चाहते हैं। सुशांत सिंह की मौत के पीछे बहुत सारे रहस्य हैं जैसे कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं है, या जो हुआ उसे दिखाने के लिये कैमरा फुटेज नहीं है और मुझे लगता है कि सीबीआई एक उचित कारण खोजने की कोशिश कर रही है।
34 वर्षीय अभिनेता पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे। राजपूत के पिता केके सिंह ने 25 जून को रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता और उनके भाई शोइक के खिलाफ पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अगस्त 2020 में जांच अपने हाथ में ली। दो अन्य एजेंसियां- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी मामले में विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *