एयर इंडिया के विमान में लगी आ’ग, बाल-बाल बचे यात्री

नई दिल्ली के टर्मिनल 3 से एयर इंडिया के विमान ने जैसे ही जयपुर के लिए उड़ान भरी विमान में आ’ग लग गई। इसके बाद विमान को वापस लाकर टी-3 पर ही उतारना पड़ा। विमान में सवार सभी 63 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सरकारी क्षेत्रकी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विमान संख्या एआई 9643 ने सोमवार रात 8:13 बजे टर्मिनल 3 से जयपुर के लिए जैसे ही उड़ान भरी उसके अगले पहिए (नॉज लैंडिंग गेयर) में आग लग गई। इसके बाद विमान के पहिए जाम हो गए थे। कुछ देर के लिए पायलट का पहियों पर नियंत्रण भी खत्म हो गया था। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी। सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रनवे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई।

टर्मिनल 3 पर आपात सूचना मिलते की मेडिकल, दमकल, सुरक्षा जैसी एयरपोर्ट पर मौजूद एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। कुछसमय के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर अफतातफरी मच गई। करीब 8:25 बजे विमान को सुरक्षित लैंड करवाया लिया गया। तकनीकी कर्मचारियों की सूझबूझ से कुछ ही मिनटों में आग पर भी काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

एयरलाइन सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया का विमान अभी रनवे से ऊपर उठा ही था कि पायलट को उसके अगले पहिए पर दिक्कत महसूस हुई। अगले पहिए में चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई थी। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया।इसके कुछ मिनट बाद ही विमान की दिल्ली में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हादसे के बाद में सभी यात्रियों को दूसरे विमान से 10:15 बजे जयपुर भेजने का इंतजाम किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *