बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, सेलरी 1 लाख 67 हजार, आवेदन का लास्ट डेट कल

बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर भर्तियां, सिर्फ दो दिन बाकी : बिहार लोक सेवा आयोग बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए भर्तियां कर रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल है. जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं वह बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर फटाफट आवेदन कर दें.

बिहार लोक सेवा आयोग ने समाज कल्याण विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) की भर्ती निकाली है. इसके तहत सीडीपीओ के 55 वैकेंसी है. आवेदन की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है. अभ्यर्थी एक अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. इसके अलावा onlinebpsc.bihar.gov.in वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं.

आयेाग की ओर से भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

सीडीपीओ पद पर चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू होगा. प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों का सामान्य ज्ञान का एक पेपर होगा. वस्तुनिस्ट प्रकृति के इस पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा

-इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. इसमें तीन अनिवार्य विषय- समान्य हिंदी, समान्य अध्ययन-1 और सामान्य अध्ययन दो होंगे. जबकि चार वैकल्पिक विषय गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और श्रम एवं समाज कल्याण होंगे. इसमें से किसी एक का चयन करना होगा. सामान्य हिंदी का पेपर 100 अंकों का होगा. जबकि अन्य सभी पेपर 300-300 अंकों के होंगे. प्रत्येक के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा

मुख्य परीक्षा में भी सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह 120 अंकों का होगा.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *