छठ घाट बनाने से पटना नगर निगम का इंकार, नीतीश सरकार से कहा— पहले बकाया 30 करोड़ का भुगतान करो

ठेकेदारों को बकाया भुगतान नहीं होगा, तोछठ घाट का िनर्माण नहीं करेगा नगर निगम : छठ घाट का निर्माण नगर निगम इसबार लटका सकता है। सोमवार को अायोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है। निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अाशीष सिन्हा ने बताया कि 2018 से 2020 तक किए गए छठ घाटों के निर्माण का लगभग 30 करोड़ रुपए विभाग के पास बकाया है। हमने यह प्रस्ताव पारित कर यह त्राहिमाम संदेश सरकार को भेजा है।

अगर बकाया राशि नहीं मिली, तो नगर निगम के पास इतना पैसा नहीं है कि छठ घाटों का निर्माण संवेदकों के माध्यम से करा सकें। स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि निगम की ओर से 98 घाटों का निर्माण किया जाता है। लेकिन राशि का भुगतान नहीं होने से 2021 में घाट के निर्माण में काफी परेशानी हो रही है।

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का कहना है कि छठ के दौरान घाट के निर्माण में सहयोग के लिए पार्षदों से फिर से बात की जाएगी। अभी छठ में समय है। साेमवार काे बांकीपुर अंचल कार्यालय में नगर निगम बाेर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। साढ़े तीन घंटे की बहस के बाद 15 प्रस्तावाें को मंजूरी दी गई। कूड़ा उठाव पर गरमागरम बहस चली। इस दाैरान स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी और पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के बीच भिड़ंत हाे गई। एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बाहर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। पप्पू ने कहा-कूड़ा उठाव शुल्क की वसूली अनियमित रूप से हाे रही है। गाेदाम अाैर छाेटे हाेटल से भी बड़े हाेटल के बराबर शुल्क लिया जा रहा है। इस दाैरान नगर अायुक्त ने कहा कि कूड़ा उठाव शुल्क की समीक्षा हाेगा। इसमें कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *