छठ पूजा पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में खाली है टिकट, देखिए लिस्ट

दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशलट्रेनों का किया जा रहा परिचालन : छठ महापर्व में दूसरे राज्यों के शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कई ट्रेनों में सीट उपलब्ध है। वैसे आवश्यकतानुसार और ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।

जिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है उनमें 01684 आनंद विहार-पटना, 01683 पटना-आनंद विहार, 08893 दुर्ग-पटना, 08894 पटना-दुर्ग, 01684 आनंद विहार-पटना, 01683 पटना-आनंद विहार, 03381 पटना-पुणे, 03382 पुणे-पटना, 03377 पटना-आनंद विहार, 03378 आनंद विहार-पटना, 01648 दानापुर-हबीबगंज, 01647 हबीबगंज-दानापुर, 09817 कोटा-दानापुर, 09818 दानापुर-कोटा, 01792 दानापुर-बेंगलुरु, 00604 गुवाहाटी-दानापुर, 09473 सूरत-दानापुर, 09474 दानापुर-बड़ोदरा, 09471 मुंबई सेंट्रल-दानापुर, 09472 दानापुर-मुंबई सेंट्रल, 00949 ओखा-गुवाहाटी, 09461 उधना-दानापुर, 09462 दानापुर-उधना, 07459 दानापुर-सिकंदराबाद, 08111 टाटा-पटना, 08112 पटना-टाटा, 03697 दानापुर-बेंगलुरु, 03698 बेंगलुरु-दानापुर सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *