रक्षाबंधन के दिन हिंदुत्व के नाम पर ​गुंडागिरी, मुस्लिम चूड़ी वाले को भीड़ ने पीटा, सामान छीन लिया

PANKAJ CHATURVEDI : चाय वाला गरीब माँ का बेटा है तो चूड़ी वाला भी किसी गरीब माँ का बेटा था. कायरों की तरह पीटकर नींद कैसे आ गई. कोई एक भी बचाने नहीं आया मुर्दों के देश में : रक्षाबंधन पर चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम शख्स की पिटाई का एक VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित गोविंद नगर में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एक चूड़ी वाले को जमकर क्षेत्रीय लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं उसके बैग में से एक के बाद एक कई चूड़ियां भी निकाली जा रही हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जमकर क्षेत्रीय लोग चूड़ी वाले को एक समुदाय के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उसकी पिटाई कर रहे हैं. शख्‍स को लगातार धमकी दे रहे हैं कि वह क्षेत्र में अगली बार नजर नहीं आये. वहीं जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह लगातार माफी भी मांग रहा है, और उसके बाद भी उसकी जमकर पिटाई की जा रही है. घटनास्‍थल पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई बाजार में जिस तरह से घटना हुई है उसका बदला ले लिया जाए और एक-एक थप्पड़ सब के द्वारा मारे जाएं.

वीडियो में पिटने वाले व्यक्ति का नाम तस्लीम है। तस्लीम महज 25 वर्ष का है और इंदौर में चूड़ियां बेचने का काम करता है। तस्लीम मूलतः यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है। घटनाक्रम के अनुसार तस्लीम इंदौर के गोविंद बाजार में चूड़ियां बेच रहा था। तभी कुछ लोगों ने आकर उसका नाम पूछा। नाम बताने के बाद कुछ लोग उसके ऊपर टूट पड़े और उसकी चूड़ियां लूट ली। वायरल वीडियो में भी एक भगवा वस्त्र धारण किया हुआ व्यक्ति उसकी पिटाई करता हुआ दिख रहा है, और साथ ही आगे से हिंदू क्षेत्र में न आने की धमकी भी दे रहा है। वीडियो के अंत में भगवा वस्त्र धारी व्यक्ति अन्य लोगों को तस्लीम को पीटने के लिए उकसाता भी है।

पुलिस ने तस्लीम के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन साफ़ है की पुलिस ईमानदार नहीं हैं एक तो मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखा गया जबकि वीडियों में चेहरे सामने दिख रहे हैं और इन लफंगों को सारा इलाका जानता है, पुलिस भी दूसरा सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाईन है की ऐसे मामलों में “हेट क्राइम” के तहत जांच हो लेकिन पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है .जबकि पड़ोस के जिउले उज्जैन में मुहर्एम के एक फर्जी वीडियो के आधार पर कई लोगों को एन एस ए में बुक किया गया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *