सड़क पर चलते-चलते अचानक प्रेग्नेंट महिला के पेट से गिरा बच्चा, जानें फिर क्या हुआ…

Patna: चीन के झेजियांग प्रोविंस (Zhejiang province) में एक प्रेग्नेंट औरत किसी काम से बाज़ार गयी थी और वापस लौटते समय अचानक ही उसने चलते-चलते सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. तो वहीं घटना के बाद लोगों में हंगामा मच गया और महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

दरअसल डेली स्टार की खबर के मुताबिक महिला की यह पहली प्रेग्नेंसी थी और उसके साथ घटना के समय सिर्फ उसके बूढ़े अंकल ही मौजूद थे. महिला ने जैसे ही बच्चे को जन्म दिया वो सड़क पर ही गिर पड़ा इसके बाद वीडियो में महिला रोती हुई भी नज़र आती है. कुछ राहगीर इस दौरान महिला की मदद करते हुए भी नज़र आते हैं जबकि कुछ पूरी घटना देखते हुए भी निकल जाते हैं. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि जिस दौरान महिला एंबुलेंस का इंतज़ार कर रही थी करीब 10 गाड़ी वालों ने उसे अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया.

चीन की स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये पूरा मामला 4 मई का है और महिला का नाम चेन बताया जा रहा है. चेन ने बताया कि उन्हें बेटा हुआ है और वो अब पूरी तरह ठीक है. चेन ने माना कि एक वक़्त उन्हें ऐसा लगा था कि अब बच्चे को बचाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मैं समझ ही नहीं पायी और दर्द शुरू होने के 10 मिनट के अन्दर ही मेरी डिलीवरी हो गयी थी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कई महिलाएं भी कमेन्ट कर रहीं हैं. एक महिला ने लिखा कि मेरी डिलीवरी में तो घंटों लग गए थे चेन खुशकिस्मत है कि सब इतना जल्दी हो गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *