चिराग-तेजस्वी में दोस्ती, एक दूसरे को बताया भाई, RJD कार्यालय में धूमधाम से मनेगा पासवान जयंती

5 जुलाई को राजद के स्थापना दिवस समारोह के साथ ही लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के बड़े दलित नेता रहे स्व. रामविलास पासवान की जयंती पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मनाई जाएगी और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि 5 जुलाई को ही राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में राजद 25-25 पौधे लगाएगा। महंगाई के खिलाफ जुलाई में ही प्रखंड कार्यालय में 10 और जिला कलेक्ट्रिएट में 10 लाेग सांकेतिक रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धरना देंगे।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताया और कहा कि उनसे लगातार बात हो रही है। उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि तेजस्वी और वेे संपर्क में हैं। हालांकि, उन्होंने इसका कोई सियासी मतलब नहीं निकालने के लिए कहा। साथ ही दावा किया कि उनकी बातचीत का मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं। चिराग ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं और मैंने हमेशा इस बात को ऑन रिकाॅर्ड कहा है। उनके और मेरे पिता दोनों अच्छे मित्र रहे हैं। लंबे समय तक साथ काम किया है। इस नाते मेरी उनसे लगातार बात होती रहती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *