PM मोदी पर चिराग का तंज, कहा- लगता है प्रभु श्रीराम ने अपने हनुमान को भुला दिया, संकट में छोड़ा साथ

मोदी के हनुमान’ चिराग बोले, लगता है भाजपा ने संकट में छोड़ दिया साथ : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान जेडीयू का भले ही विरोध कर रहे थे लेकिन वह पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि ‘मैं उनका हनुमान हूं।’ इस समय पासवान अपने चाचा पशुपति पारस से सीयासी लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में खुद को असहाय पाकर उनका दर्द छलक आया। उन्होंने कहा कि इस संकट में भाजपा ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है।

चिराग पासवान से जब पूछा गया कि क्या विधानसभा चुनाव के समय एनडीए को आपकी वजह से नुकसान पहुंचा इसलिए भाजपा के साथ संबंध ख़राब हो गए? इसपर चिराग पासवान ने कहा कि लगता है भाजपा ने मुझे अकेला छोड़ दिया क्योंकि इस संकट के समय में किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया। पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा को तब अपनाया था जब कोई उसके साथ आने को तैयार नहीं था। नीतीश कुमार ने जब भाजपा का साथ छोड़ दिया था तब मेरे पिता हर मुद्दे पर भाजपा के साथ थे।

आज नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचे थे। पत्रकारों ने उनसे एलजेपी पर सवाल पूछा तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा, मेरा उनसे कोई लेना देना नहीं है। वह सार्वजनिक रूप से मेरा अपमान करते रहे। वहीं चिराग पासवान ने जेडीयू से दुश्मनी लेने के बारे में कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हर कोई नीतीश कुमार का विकल्प चाहता था। एलजेपी को केवल 15 सीटों की पेशकश की गई थी। अगर मैं इस बात पर सहमत हो जाता तो पार्टी खत्म हो जाती।’

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *