आंख का इलाज करवाने दिल्ली पहुंचे CM नीतीश कुमार, कहा-PM से मिलने का प्लान नहीं है

दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, Modi Cabinet में JDU के शामिल होने पर बोले ये बड़ी बात…केंद्रीय मंत्रीपरिषद के विस्तार की संभावनों और चल रही अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के कार्यक्रम के साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं से मिलेंगे. साथ ही चर्चा थी कि ये बैठकें जेडीयू के केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने को लेकर होंगी. हालांकि दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने इन सभी अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वे तो यहां पर अपनी आंख के इलाज के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात की कोई बात ही नहीं है. साथ ही उन्होंने ये साफ किया कि कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने जैसी भी कोई बात नहीं है.

नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि हम लोग बिहार में अपना काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम (बीजेपी) साथ में हैं और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है.

हालांकि इससे पहले भी जदयू की ओर से यही कहा जा रहा था कि सीएम नीतीश की इस यात्रा का मंत्रिपरिषद के विस्तार से कोई लेना-देना नहीं है. मुंगेर से जदयू के सांसद व पार्टी के कद्दावर नेता ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार के इस यात्रा का केंद्रिय मंत्रीमंडल विस्तार से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी बताया था कि नीतीश कुमार दिल्ली अपनी आंखों का इलाज कराने जा रहे हैं.

ललन सिंह ने सियासी अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. इस पर किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू का शामिल होना अभी केवल सियासी अटकलबाजी मात्र है और अटकलबाजी पर राजनीति नहीं होती है. हालांकि इस मसले पर जदयू के दिग्गज नेताओं के भी अलग-अलग बयान सामने आ रहे थे.

नीतीश ने साफ किया कि वे केवल और केवल अपनी आंख के इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इसके लिए डॉक्टर से मिलेंगे. उनकी आंख में पिछले कुछ समय से समस्या थी और वे उसी के चेकअप व इलाज के लिए पहुंचे हैं. वहीं उन्होंने अपना मकसद साफ करते हुए कहा कि वे बिहार के लिए काम कर रहे हैं और अभी सिर्फ बाढ़ पर ध्यान देना है. समय से पहले ही बारिश हो गई है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *