CM नीतीश ने दिया 2 लाख…जी हां, यह कीमत है बिहार से बाहर मजदूरी करने गए बिहारी मजदूर के जान की

आतंकियों ने घर में घुस गैर-कश्मीरियों पर गोलियां बरसाईं, बिहार के 2 लोगों की मौत : 2 लाख रुपया…जी हां, यही कीमत है बिहार से बाहर मजदूरी करने गए बिहारी मजदूर के जान की। आज फिर कश्मीर में आतंकियों द्वारा मारे गए दो बिहारी मजदूरों के परिवारों के लिए बिहार सरकार ने 2 लाख रुपया मुआवजा घोषित किया है। कश्मीर में आज फिर 2 बिहारियों की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी, एक घायल भी है। जम्मू कश्मीर में बीते 12 दिनों में बिहार के 4 लोगों की मौत हुई है। उनमें से कोई गोलगप्पे वाला था तो कोई ठेला वाला और कोई बढ़ई तो कोई मजदूर। एक बिहारी के नाते इन मजदूरों की आत्माओं से क्षमा मांगता हूं की आपको अपने राज्य में रोजगार नहीं मिल सका और वहां जाने पे आपके हत्या हो गई। क्षमा इसलिए भी की आपके हत्या होने से बिहारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई उबाल नहीं आया।

आतंकियों के मददगार मां-बेटे समेत 3 लोग हिरासत में लिए गए
कश्मीर में रविवार काे लगातार दूसरे दिन गैर-कश्मीरियाें काे निशाना बनाया गया। कुलगाम जिले के लारां गंजीपाेरा इलाके में आतंकियों ने बिहार के मजदूराें पर घर में घुसकर गाेलियां चलाईं। इसमें राजा ऋषि देव और जाेगिंदर ऋषि देव की माैत हाे गई और चुनचुन ऋषिदेव जख्मी हो गए हैं। एक दिन पहले शनिवार काे अातंकियाें ने श्रीनगर में बिहार के अरविंद कुमार साह अाैर पुलवामा में यूपी के सगीर अहमद की हत्या कर दी थी। अक्टूबर में 12 आम लोगों की हत्या की गई है। इनमें 10 गैर मुस्लिम हैं। जबकि जनवरी से सितंबर तक 20 नागरिकाें की हत्या हुई थी।

घाटी में 5 लाख बाहरी मजदूर, 90% निर्माण इन्हीं के भरोसे
गैर-कश्मीरी मजदूर घाटी की इकोनॉमी की रीढ़ है। एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या 5 लाख से अधिक है। घाटी के हर जिले में ये मजदूर रहते हैं, कुछ इलाकों को ‘छोटा बिहार’ कहा जाता है। ये लोग जहां रहते हैं, वहां की इकोनॉमी में भी योगदान देते हंै। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि दहशत के चलते मजदूरों ने काम रोक

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *