बिहार में कोरोना संक्रमितों का आया सैलाब, पहली बार एकसाथ मिले 34 नए मरीज, 801 आंकड़ा हुआ

Patna: मंगलवार को पहली बार बिहार में कोरोना के एकसाथ 34 नए मामले मिले. तो वहीं इससे पहले सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित (18 नए मरीज ) भी आज ही मिले. ऐसे में अब कुल मरीजों की संख्या अब 801 हो गई है. आपको बता दें कि अभी मिले मरीजों में 13 रोहतास, 11 खगड़िया, तीन मधुबनी, दो गोपालगंज और एक-एक सिवान, भागलपुर, पटना और सारण जिले के हैं.

इससे पहले पांच खगड़िया, एक बांका, नौ बेगूसराय, दो दरभंगा और एक सुपौल जिले का है. बेगूसराय के सभी नए मरीज बिहार के प्रवासी मजदूर हैं जिनमें से तीन दिल्ली, तीन सूरत, एक गाजियाबाद, एक गुजरात और एक कोलकाता से बिहार लौटे हैं.

बिहार में प्रवासी मजदूर राज्य सरकार के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. बिहार के बाहर से वापस ट्रेन से बिहार आ रहे कई मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सोमवार तक बिहार में 150 प्रवासी कोरोना पॉज़िटिव पाये गये हैं. तो वहीं पिछले दो दिनों में राज्य में करीब 150 कोरोना मरीज मिले हैं. रविवार को राज्य में सर्वाधिक 96 तो वहीं सोमवार को 53 मरीज मिले हैं.

वहीं सोमवार को 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसमें बीएमपी के आठ जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से कोरोना अब बिहा पुलिस के मुख्यालय तक पहुंच गया है, इनमें से एक जवान पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एक आईपीएस का बॉडीगार्ड है. अब ये कोरोना पॉजिटिव बॉडीगार्ड किसके-किसके संपर्क में आया है, इसकी पड़ताल की जा रही है.

बिहार पुलिस की बात करें तो अभी तक 23 पुलिसवाले इसकी चपेट में आ चुके हैं. BMP 14 के 13 जवान संक्रमित हैं तो वहीं मधुबनी के 1, अररिया के 2, रेल पुलिस पटना, रोहतास में पदस्थापित 2 जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं वहीं भभुआ के 5 जवान संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के ट्वीट से मिली जानकारी के अनुसार अबतक बिहार में 378 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. जो भी मरीज ठीक होकार अस्पताल से घर जा रहे हैं उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी बिहार में कोरोना के कुल 331 पॉजिटव मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, राज्य में अबतक 34 हजार 662 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. करीब 16 सौ सैम्पल जांच की प्रक्रिया में है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *