कोरोना संक्रमित महिला सिपाही की बेटी को जन्म देने के बाद हुई मौत, 5 घंटे बाद आई स्वास्थ्य टीम

Patna: घर आंगन में अभी चार दिन पहले ही किलकारी गूंजी थी. खुशियां छायी थीं, लेकिन एक झटके में सब खत्म सा हो गया. कानपुर में तैनात महिला सिपाही और कोरोना वॉरियर में से एक विनीता (Vinita) की मौ/त हो गयी. तो वहीं इधर मौत हुई और उधर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ गयी. पूरा मोहल्ला शोकाकुल हो गया और ख़ुशियों पर कोरोना से मौत का ग्रहण लग गया.

दरअसल आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ककरेठा स्थित ईश्वरनगर में विनीता की ससुराल है. कानपुर जनपद में तैनात सिपाही विनीता आगरा आई थी. महिला ज़िला अस्पताल में उनका नार्मल प्रसव हुआ. विनीता के घर नवजात के आने से खुशियां छायी थीं. एहतियातन कोरोना के लिए सैम्पल लेकर महिला सिपाही को घर भेज दिया गया था. सुबह अचानक तबियत बिगड़ गयी. घर वाले एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल इलाज के लिए भटकते रहे.

गाड़ी में ही विनीता की मौत हो गयी. इसी बीच फोन आया कि विनीता कोरोना पॉजिटिव मिली है और डॉक्टर्स की टीम उन्हें लेने आ रही है. परिजनों ने जवाब दिया कि विनीता अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मामला कोरोना का था इसलिए शव गाड़ी में छोड़ घर वाले अपने आशियाने के सामने गली में विलाप करने लगे. महिला सिपाही का शव 5 घंटे घर के सामने गाड़ी में पड़ा रहा. डीएम तक मामला पहुंचा तो उन्होंने डॉक्टर्स की टीम भेजी. कोविड 19 के नियमों के तहत शव का अंतिम संस्कार हो रहा है, लेकिन एक कोरोना योद्धा की मौत सबको रुला गयी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *