दरभंगा एयरपोर्ट से विमान परिचालन ठप, कोहरे के कारण सभी फ्लाइट को किया गया रद्द

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि दिन भर विमान परिचालन ठप रहा. ठंड और कोहरे के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी विमानों को रद्द कर दिया. दूरदराज से आए लोग घंटों परेशान होते रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट से एक भी विमान का परिचालन नहीं हुआ. ना तो दरभंगा से कोई फ्लाइट उड़ा और ना ही किसी विमान का लैंडिंग हुआ.

दरभंगा एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जबरदस्त कोहरा होने के कारण विमान परिचालन में परेशानी हुई. दृश्यता काफी कम थी. हम लोगों ने यात्रियों को असुविधा ना हो इसको लेकर वेबसाइट पर पहले ही जानकारियां दे दी थी. बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिन्हें जानकारी नहीं मिल सकी वह एयरपोर्ट आए थे.

इधर यात्रियों का कहना है कि हम लोग दूर-दराज से आए हैं. आकर पता चला कि विमान को रद्द कर दिया गया है. ऐसे भी लोग थे जो अपने लोगों को रिसीव करने आए थे.

बताते चलें कि सरकार को लाखों का राजस्व देने के बावजूद दो वर्ष बाद भी दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम की स्थापना नहीं होने से विपरीत मौसम में यहां विमानों को लैंड कराना संभव नहीं हो पाता है। अगले कुछ दिनों तक उड़ान नियमित होने के आसार नहीं हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *