खगड़िया से दरभंगा के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, नई रेल लाईन बनेगा, अलौली-कुशेश्वरस्थान सर्वे शुरू

PATNA- अलौली-कुशेश्वरस्थान के बीच सर्वे शुरू,बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस यहां तक जाएगी! : दरभंगा से खगड़िया के बीच बहुत जल्द डायरेक्ट ट्रेन सेवा शुरू होने की आस जग गई है। बताया जा रहा है कि दरभंगा के सकरी—हसनपुर रेल लाइन को खगड़िया—अलौली रेल लाइन से कुशेश्वर स्थान के बीच जोड़ने पर काम किया जाएगा। अगर ऐसा हो जाता है ​तो गुवाहाटी से आने वाली ट्रेनों को नई दिल्ली तक जाने के लिए एक और मार्ग मिल जाएगा।

बिहार में तेजी से प्रस्तावित रेल योजनाओं का कार्य किया जा रहा है. नई रेल परियोजना के साथ ही लंबित रेल लाइन को भी पूरा करने करने का काम हो रहा है. इसी क्रम में सालों से अटके खगड़िया- कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना का सर्वे भी शुरू हो गया है. खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेल लाइन योजना (Khagaria Kusheshwarsthan Rail Line Project) के खंड अलौली से कुशेश्वरस्थान के बीच हाइड्रोलॉजिकल सर्वे (Alauli-Kusheshwarsthan hydrological survey) का काम किया जा रहा है. राइट्स की रिपोर्ट के बाद यहां निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

सोनपुर मंडल (Sonpur Division) में मंडलीय समिति की बैठक में इसे मुद्दे के उठने के बाद सोनपुर डिवीजन ने खगड़िया-अलौली-कुशेश्वरस्थान लाइन योजना की परिस्थिति साफ की है. इसमें अलौली से कुशेश्वरस्थान 25 किमी लंबी रेल लाइन की योजना (Rail Line Project) के लिए हाइड्रोलॉजिकल सर्वे (Hydrological Survey) किया जा रहा है. तीन नदियों से इस रेल लाइन (Rail Line) के गुजरने के कारण यहां पर पानी की स्थिति व पुलों की व्यवस्था को लेकर सर्वे होगा. इसके आधार पर ही रिपोर्ट बनायी जाएगी.

खगड़िया से अलौली के बीच 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन योजना पर निर्माण कार्य एडवांस स्टेज में है. अलौली से कुशेश्वरस्थान (Alauli-Kusheshwarsthan) दूसरे चरण में निर्माण कार्य की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक, खगड़िया कुशेश्वरस्थान (Khagaria Kusheshwarsthan) के बीच 43 किमी लंबी नई रेल लाइन योजना पर 614 करोड़ की राशि निर्माण कार्य पर खर्च की जाएगी. इस बार के रेल बजट में भी इसके लिए 60 करोड़ की राशि जारी की गई है.

जंक्शन होकर चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (Barauni Lucknow Express) को भी जल्द ही विस्तार दिया जा सकता है. इस ट्रेन को सोनपुर रेल मंडल भागलपुर (Sonpur Rail Division Bhagalpur) तक विस्तार करने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है. नए रूट में यह ट्रेन (Train News Route) खगड़िया (Khagaria) होते हुए भागलपुर (Bhagalpur) जाएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *