दरभांग-मुज़फ़्फ़रपुर और सहरसा के बीच बन रहा नई रेल लाइन, अब समस्तीपुर नहीं जाना होगा

जल्द बनेगी दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन, नए रूप में दिखेगा लहेरियासराय स्टेशन : पटना: दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित इस रेल लाइन के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल ठाकुर ने हाल में संसद में कहा था कि इस रेल लाइन का निर्माण मंत्रालय की प्राथमिकता में है। उन्होंने दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के निर्माण कार्य को उच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए इसे जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने कहा।

कहा कि लहेरियासराय-कुशेश्वरस्थान-सहरसा, पड़री, नवभरण, जमालपुर, मुशरहया रेल लाइन निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड दोहरीकरण के काम में तेजी लाने के लिए कहा। इसके अलावा 253 करोड़ रुपए से बन रहे काकरघाटी-शीशो स्टेशन के बीच बन रहे बाइपास रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने एवं उसे समय पर पूरा कराने की बात कही।

दरभंगा से सहरसा तक अप्रैल में होगी कनेक्टिविटी
दरभंगा से मुजफ्फरपुर, कुशेश्वरस्थान से सहरसा रेलखंड कानिर्माण कार्य प्रक्रिया में है। जबकि दरभंगा से सहरसा तक सकरी-निर्मली-सरायगढ़-सुपौल होते हुए अगले महीने तक कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेल अधिकारी ने बताया कि दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज के दौहरीकरण के लिए भी काम चल रहा है। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। इस रेलखंड का निर्माण होने से आधा दर्जन जिले रेलवे से जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को एक से दूसरी जगह जाने में काफी सहूलियत होगी। ऐसे में इन जिलों में व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *