बिहार के जमालपुर रेल कारखाने में मिला अनेकों नर कंकाल, 8 साल से बंद था गोदाम

मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना में मिला नर कंकाल, रेलकर्मियों के बीच मचा हड़कंप! मुंगेर. बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है जहां जमालपुर रेल कारखाना के सीएमटी शॉप के पीछे इलेक्ट्रिकल गोदाम में नर कंकाल मिला है. नर कंकाल मिलने के बाद से रेलकर्मियों के बीच दहशत का माहौल है. एशिया के प्रसिद्ध जमालपुर रेल कारखाना में उस समय सनसनी फैल गई जब कारखाना के सीएमटी शॉप स्थित बरसों से बंद पड़े इलेक्ट्रिकल गोदाम के एक कार्टून में से नर कंकाल मिला. नर कंकाल मिलने की घटना से पूरे वर्कशॉप में हड़कंप मच गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जिला पुलिस के अधिकारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बरामद नर कंकाल की जांच में जुट गए हैं. वहीं इसके बाद से पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं रेलकर्मियों के बीच भी यह कौतूहल का विषय बना हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक गोदाम जो की लगभग 8 वर्ष से बंद पड़ा था. गुरुवार को जब गोदाम की साफ-सफाई करने के लिए रेलकर्मी ने गोदाम खोल कर अंदर प्रवेश किया तो सफाई के दौरान  इस  गोदाम के कोने में एक कार्टून  में नर कंकाल पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ सहित ईस्ट कॉलोनी थाना विभाग को दी गई. नर कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कंकाल और कपड़े को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई.

इस मामले में मुंगेर एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि बरामद नर कंकाल को एफएसएल जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. साथ ही पूर्व के हुए घटनाओं में गायब रेल कर्मियों के परिजनों से संपर्क साध जानकारी जुटाई जाएगी. अगर जरूरत पड़े तो परिजनों का डीएनए टेस्ट भी करवा नर कंकाल के विषय में जानकारी जुटाई जाएगी. यह नर कंकाल किसका है और किस वजह से मौत हुई इसको लेकर जांच की जाएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *