दिल्ली से पटना का विमान किराया 29000, पत्रकार अजीत अंजुम ने कहा एयरलाइंस वालों को लूट की छूट क्यों मिली है

दिवाली छठ पूजा बीत जाने के बाद भी पटना से दिल्ली या दिल्ली से पटना का विमान किराया सस्ता होने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने विमान कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एयरलाइंस कंपनी के मालिकों द्वारा विमान से सफर करने वाले लोगों को लूटा जा रहा है. सोशल मीडिया में इस बाबत उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है.

एयरलाइंसवालों को लूट की छूट क्यों मिली हुई है @JM_Scindia जी?

कोई सोच सकता है दिल्ली से पटना
का टिकट @airvistara ने 29000
में कल बेचा है .
कल दोपहर जब मैंने बुक करना चाहा तो एक तरफ का टिकट 19000 का दिखा. जब तक कार्ड नंबर और डिटेल भरा, तब तक सीधे दस हज़ार बढ़ाकर 29000 कर दिया गया .
जरा सोचिए .
दिल्ली से पटना के लिए एक तरफ का टिकट 29000 का .
पटना से दिल्ली वापसी का टिकट भी 15000 में मिला . पारिवारिक शादी में जाना जरूरी था इसलिए इतना महंगा टिकट खरीदने के आलावा कोई विकल्प नहीं था .
क्या टिकट के कीमत की कोई अपर लिमिट नहीं होनी चाहिए?

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *