दिवाली-छठ में घर आना हुआ मुश्किल, बिहार आने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट

PATNA : देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोगों को अभी से दीपावली और छठ पर अपने गांव-घर आने की चिंता सताने लगी है। देश के लगभग सभी महत्वपूर्ण शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में अभी से कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। चार माह पहले से ट्रेनों के स्‍लीपर और थर्ड एसी में टिकट की लंबी वेटिंग है। दिल्‍ली, सूरत, अमृतसर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू जैसे शहरों से बिहार आने वाली लगभग ट्रेनें फुल हैं। यही नहीं, 23 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच कुछ ट्रेनों के स्‍लीपर क्लास में नो रूम है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

दिल्‍ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाले व्यवसायी शुभम अपनी पत्नी के साथ ओखला स्थित रिजर्वेशन काउंटर से दो दिन से लौट रहे हैं।उन्होंने बताया कि वहां रात से ही लोग लाइन में लग जाते हैं। काउंटर खुलने के तीन से पांच मिनट बादही अच्छी ट्रेनों में वेटिंग आ जाता है।ऐसे में उन्होंने एक और परिवार के साथ मिलकर गाड़ी रिजर्व कर पटना आने की योजना बनाई है।

दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनें हो सकती हैं विकल्प : बिहार के यात्रियों के पास अब स्पेशल ट्रेनों का विकल्प बचा है। स्पेशल ट्रेनों की घोषणा दिवाली से 45 दिन या एक माह पहले होती है। बखि्तियारपुर के राजू सिंह ने कहा कि रेलवे को स्पेशल ट्रेनों की सूची कम से कम दो माह पहले जारी कर देनी चाहिए। इससे यात्री अपने हिसाब से टिकट करा सकेंगे और उन्हें दिक्कत नहीं होगी।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *