U.P में DON छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी पर डाक टिकट जारी, सोशल मीडिया में फोटो वायरल

कानपुर में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के मुख्य डाकघर से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और यूपी के कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की तस्वीर वाले डाक टिकट जारी हो गए। यह टिकट ”माय स्टाम्प” योजना के तहत छापे गए थे, जिसमें कोई भी टिकट बनवा सकता है। मामला सामने आने के बाद डाककर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

लापरवाही इस बात की भी सामने आई है कि दोनों के नाम से जारी इन डाक टिकटों के पहले उनके बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई गई और न ही फोटो मैच किया गया। यह टिकट 5 रुपए के हैं। छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के नाम वाले 12-12 डाक टिकट जारी किए गए हैं। इसके लिए बाकायदा 600 रुपए की फीस भी ली गई। योजना के तहत 12 डाक टिकटों की एक शीट छपवाई जा सकती है जिसका शुल्क 300 रुपए लिया जाता है।

दूसरी ओर. कानपुर के एक मीडियाकर्मी ने माफियाओं के चित्रों वाला डाक टिकट जारी कराकर योजना की खामी उजागर करने का दावा किया है। उसका कहना है कि उसने दोनों माफियाओं की फोटो दीं। अपना पहचान पत्र दिया। डाककर्मी ने उससे पूछा कि यह कौन हैं। मीडियकर्मी ने दोनों को अपना परिचित बताया। संतुष्ट होने पर संबन्धित डाककर्मी ने माई स्टैंप टिकट जारी कर दिया। जबकि कानपुर के पोस्ट मास्टर जनरल वी के वर्मा का कहना है कि आवेदन फार्म में साफ कहा गया है कि विभाग किसी गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार नही होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *