दिवाली पर खुलेआम हुआ क़ानून का उलंघन, रात 10 बजे के बाद भी लोग फोड़ते रहे फटाका और सुतली ब’म

Patna : दिवाली के मौके पर देशभर में रोशनी के रंग नजर आए। अलग-अलग शहरों में पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां उत्तराखंड के बर्फीले इलाके में जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई, वहीं दूसरे राजनीतिज्ञों ने भी दीये जलाकर दिवाली का पर्व मनाया। दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए टाइम भी तय किया है। आदेश के मुताबिक दिवाली पर शाम 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे।

इसके बाद भी जम कर आतिशबाजी का दौर चला। पूजा अर्चना के बाद देशवासियों ने दीये जलाकर दिवाली मनाई । इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। दीपावली के मोके पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास को दीपों से रोशन किया।


सीएम नीतीश कुमार ने संपूर्ण भारत सहित पूरे राज्य के लोगों को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बता दे कि इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे निशांत भी अवास पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अंधियारे को दूर करने वाले दीपों के पर्व पर पूरे देश और राज्य की खुशियों की कामना करता हूं। उनके साथ कई दिग्गज नेता भी खुशी में शामिल हुए।

cm नीतीश कुमार ने दिवाली के सुबह अवसर पर कहा यह पर्व प्रदेश के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए साथ ही बिहार प्रगति के पथ पर तेजी से नई ऊंचाइयों को छुए यही कामना करता हूं।पुरे देश में दिवाली का त्यौहार काफी उल्लास के साथ मनाया गया। दिवाली के बाद अब छठ का इंतज़ार कर रहे है लोग , छठ की सारी तैयारी भी हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *