स्टडी रूम में करें ये सुधार, रिजल्ट होगा झकास

पटना : एग्जाम और रिजल्ट टाइम खत्म हो चुका है। सभी क्लास के बच्चों का न्यू सेशन शुरू हो गया है। पिछली क्लास में बेहतर नहीं करने वाले बच्चे और उनके अभिभावक दोनों इस बार ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर पास होने और कराने में लग गए हैं, लेकिन यदि आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है या फिर उसे याद किया कुछ याद नहीं रहता तो फिर आपको घर के वास्तुस्थिति को बदलने की जरूरत है।


स्टडी रूम में जलाएं धूप व कपूर
घर में लोबान, गुग्गल, कर्पूर, देशी घी और चदंन जलाकर इनका धुआं फैलाना चाहिए। इससे नकारात्मकता खत्म होती है। साथ ही स्टडी रूम में मां सरस्वती और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा लगाएं।


बच्चे सुबह उठकर थोड़ी देर करें मेडिटेशन
पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चे सुबह उठकर सबसे पहले थोड़ी देर मेडिटेशन करें। इसके अलावा स्टडी रूम में पढ़ने की टेबल रूम के बीच में या दीवार से थोड़ी दूर रखना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *