मुजफ्फरपुर में श’राबी ने दिखाया पुलिस को आइना, बोतल लेकर पहुंच गया थाना, कहा-मुझे जेल भेजो

Patna: श’राब मुक्त बिहार के दावे कर रही बिहार पुलिस को मुजफ्फरपुर के एक श’राबी ने आइना दिखा दिया. न’शे में चूर व्यक्ति श’राब की बोतल लेकर पुलिस थाना पहुंच गया. थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ये नजारा देख कर हैरान रह गये. हालांकि बाद में श’राबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मामला मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाने का है. शुक्रवार को एक व्यक्ति श’राब की बोतल के साथ थाने पहुंच गया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारी के मेज पर बोतल रख दिया. थाने में मौजूद ऑफिसर ऑन ड्यूटी जमादार लक्ष्मण राम श’राब की बोतल देख कर हैरान रह गये. श’राब की बोतल लेकर थाना पहुंचा व्यक्ति नशे में चूर था. उसने पुलिस से कहा कि उसे जेल जाना है.

थाने के ओडी ऑफिसर को पहले तो वह व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित लगा. लेकिन जब उससे पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह श’राबी है और इस वक्त भी नशे में चूर था. न’शे की हालत में ही वह कह रहा था कि पुलिस उसे जेल भेज थे. हैरान पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने जब शराबी से पूछताछ की तो उसने बताया कि श’राब की बोतल उसे मुजफ्फरपुर शहर के भगवानपुर में मिल जा रही है. उसने श’राब बिक्री के अड्डे की जानकारी भी दी. उसकी निशानदेही पर भगवानपुर में छापेमारी की गई लेकिन वहां श’राब का धंधेबाज नहीं मिला. पुलिस ने शराबी को विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि शराबी के बयान के आधार पर श’राब बेचने वाले धंधेबाज की पहचान की जा रही है. पुलिस के मुताबिक श’राब लेकर थाना आने वाले व्यक्ति का नाम सुनील रजक है और वह मुजफ्फरपुर शहर के जूरन छपरा रोड नंबर-चार डेरा गांव का रहने वाला है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *