इंजीनिरिंग कॉलेजों में 287 विद्युत सहायक प्रोफेसर की होगी बहाली, बीपीएससी ने मांगा आवेदन

Patna: राज्य के सरकारी इंजीनिरिंग कॉलेजों में 287 विद्युत सहायक प्रोफेसर की बहाली होगी। बीपीएससी ने एमटेक व अन्य योग्य अभ्यर्थियों से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। निबंधन 13 से 30 जुलाई तक की जा सकती है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 7 अगस्त तक जमा किए जा सकते हैं। 24 अगस्त तक स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से भरा हुआ आवेदन बीपीएससी कार्यालय पहुंच जाना चाहिए।

अनारक्षित 116 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 29, एससी 45, एसटी 3, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 50, पिछड़ा वर्ग 35 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 9 रिक्ति है। महिला अभ्यर्थियों के लिए सभी वर्ग में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपए हैं। सभी वर्ग की महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 200 रुपए हैं। संविदा पर नियोजित सहायक प्राध्यापक के लिए 25 प्रतिशत वेटेज मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *