DGP का शर्मनाक बयान, अपहरण के लिए लड़कियों की आजादी को बताया जिम्मेदार

डेस्क: महिलाओं के प्रति अपराध ख़ासकर अपहरण के मामलों में मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने अजीब सा तर्क दिया है। अपने बयान में उन्होंने अपहरण की घटनाओं के लिए लड़कियों की आजादी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि इस तरह की घटनाओं के लिए खुद लड़कियां ही जिम्मेदार हैं क्योंकि अब वह पहले से ज्यादा स्वतंत्र हैं। डीजीपी साहब का कहना है कि अक्सर लड़कियां प्यार में पड़कर चली जाती हैं और उनके घरवाले अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने आ जाते हैं।

” एक नया ट्रेंड 363 के रूप में दिख रहा है, लड़कियां स्वतंत्र ज्यादा हो रही हैं, स्कूलों में कॉलेजों में जा रही हैं तो आज के समाज में बढ़ती स्वतंत्रता एक तथ्य है। ऐसे में उनका जो सामना हो रहा है, इंटरेक्शन हो रहा है दूसरे लड़कों के साथ ये भी एक सच्चाई है। ऐसे मामलों में वृद्धि देखने को मिली है कि घर से चली जाती हैं फिर रिपोर्ट होती है किडनैपिंग की ”

डीजीपी के इस बयान का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे लेकर सिंह के खिलाफ काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं। लोगों ने उनके इस बयान की निंदा की है।

जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन से डीजीपी वीके सिंह के इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘लड़कियों के प्रति अपराधों पर लगाम लगानी चाहिए, ऐसे अपराध बढ़ना तो क्या होना ही नहीं चाहिए। सरकार की समीक्षा बैठक में पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर किसी भी थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होती हैं तो वहां के छोटे पुलिसकर्मियों से लेकर अधिकारी तक जिम्मेदार होंगे। हम मध्य प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Image result for गृह मंत्री बाला बच्चन

वहीं बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने इस “गैर जिम्मेदाराना बयान” के लिए डीजीपी को नसीहत देते हुए कहा है “उन्हें इस तरह के सामान्य और गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए। वह राज्य पुलिस के प्रमुख हैं। राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है, पुलिस उसे रोकने में नाकाम है, ऐसे में उन्हें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि अपहरण और अपराध को कैसे रोका जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *