सावन 16 से, भोले बाबा की ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

पटना : बाबा भोलेनाथ का पवित्र माह सावन बुधवार से शुरू हो रहा है। शिव भक्तों में सावन महीने को लेकर खासा उत्साह रहता है। माना जाता है कि सावन में पूजा करने से भगवान शिव लोगों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। खासतौर पर सोमवारी का दिन शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। बता दें कि 30 दिनों के सावन माह में चार सोमवारी पड़ते हैं और इस बार पहली सोमवारी 22 जुलाई को है।


युवतियां अच्छा वर पाने के लिए करती हैं सोमवारी
मान्यता है कि सोमवारी को उपवास रखने या फलहार करने से युवतियों को मनचाहा और अच्छा वर मिलता है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को वस्त्र और अन्न दान करने की भी परंपरा है।सोमवारी का व्रत रखने वालों को भगवान शिव के साथ मां गौरी की पूजा भी करनी होती है। अल सुबह नहाने के बाद सफेद या हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इसके बाद शाम को प्रदोष बेला में 16 प्रकार से पूजन के इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे पुष्प, दूब, बेलपत्र, धतूरा जैसी चीजों से पूजा की जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *