जगमगाएंगे गांधी मैदान के पास बने भवन, दिखेगा न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर जैसा नजारा

PATNA: शहर जल्द ही बदला-बदला दिखेगा। गांधी मैदान के पश्चिमी किनारे पर बाहरी सड़क और आसपास के ऊंचे भवनों को सजाकर न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर-सा नजारा पेश करने की तैयारी है। बिस्कोमान से लेकर सभ्यता द्वार तक के भवनों पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन एवं आकर्षक लाइट लगाई जाएगी। हर शाम कुछ दूरी तक सड़क को खाली कराकर वहां मनोरंजन, खेलकूद एवं फूड कोर्ट की व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान यातायात डायवर्ट कर दिया जाएगा। गांधी मैदान के अंदर मेगा स्क्रीन पर मनोरंजक कार्यक्रम और सप्ताहांत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आनंद किशोर ने यह जानकारी दी।

आयुक्त ने बताया कि शहर के उन सभी चौक-चौराहों पर सीसी कैमरे लगेंगे, जहां अभी नहीं हैं। पटना के यातायात को सुदृढ़ व सुचारु करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाएंगे। यह प्रशासनिक प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए सभी ट्रैफिक लाइट पोस्टों पर टाइमर लगेंगे।

इसके अतिरिक्त कैमरा भी लगेगा, जो ओटो डिटेक्शन सिस्टम से लैस होगा। जो भी वाहन चालक लाइट को इग्नोर कर आगे बढ़ेगा, उसका वाहन नम्बर कैमरा खुद स्कैन कर लेगा। इसके आधार पर जुर्माने का चालान उसके पते पर भेज दिया जाएगा।

आयुक्त ने बताया कि पटना के अधिकतर वार्डो में जनसेवा केंद्र खोले जाएंगे, जहां केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली हर तरह की जनसुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाएंगी। बताया गया कि पटना के रीवर फ्रंट तक पहुंचने वाली सड़कों को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाओ अभियान को ओर भी प्रभावी तरीके से चलाये जाने की जानकारी भी आयुक्त ने दी। उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव के साथ ही फिर से बसंतोत्सव जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *