सोनाक्षी सिन्हा को जातिसूचक बयान पर मांगनी पड़ी माफी, लोगों ने फिल्म के पोस्टर जलाए

पटना : दबंग गर्ल फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय नहीं बन सकी, लेकिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवादित बयान देकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जरूर चर्चा में है। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने एक रियलिटी शो में वाल्मीकि समाज पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके कारण एक्ट्रेस की आलोचना भी हुई। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में लोगों ने एक्ट्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही फिल्म के बैनर-पोस्ट जला दिए गए। हालांकि विवाद बढ़ता देखकर सोनाक्षी सिन्हा ने सावर्जनिक तौर पर टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि- मैं वाल्मीकि समाज की बेहद इज्जत करती हूं। उनके द्वारा समाज और देश में दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों का मैं सम्मान करती हूं। अगर, किसी व्यक्ति या समाज को मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द से ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं।

खानदारी शफाखान पर भारी पड़ रही द लॉयन किंग: सोनाक्षी की फिल्म खानदारी शफाखाना पर डिजनी की फिल्म द लायन किंग भारी पर रही है। द लायन किंग के कारण खानदानी शफाखाना का बॉक्स कलेक्शन फीका पड़ गया है। सोनाक्षी की फिल्म ने अब तक महज 1.60 करोड़ रुपए का ही कमाई की है। शनिवार तक फिल्म ने सिर्फ 85 लाख रुपए ही कमाए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *