गाँधी सेतु का निर्माण हुआ तेज, जानिये कब बनकर होगा तैयार

बिहार का लाइफलाइन कहे जाने वाले गाँधी सेतु जो कभी अपनी अंतिम सासे गीन रहा था, उसे अब एक नया जीवन दिया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दू की इसके एक लेन को भी खोल दिया गया है और इसपर फर्राटा गाड़ियां भी दौर रही है। वही आपको बता दू की जल्द ही गाँधी सेतु को पूरी तरह से आम लोगो के लिए खोल दिया जायेगा क्यों की इसका काम अब बहुत ही तेज़ी से किया जा रहा है। गाँधी सेतु का एक और लेन का काम बहुत ही तेज़ी से किया जा रहा है।

आपको जानकारी के लिए बता दू की 13 पिलरों पर स्टील इरेक्शन का काम पूरा हो गया है जहाँ पर नमें पिलर संख्या पांच से नौ, 31 से 38 और 44 से 46 तक शामिल हैं. बाकी अन्य पिलरों पर स्टील ट्रश इरेक्शन का काम चल रहा है. इसके साथ साथ आपको यह भी बता दू की इस एक लेन का स्टील ट्रश इरेक्शन के बाद डेक स्लैब को ढालने का काम भी पूरा हो चुका है यदि इसी गति से निर्माण कार्य जारी रहा तो इसे जून 2022 की घोषित तिथि से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा जिसके बाद इस पल को पूरी तरह से आम लोगो के लिए खोल दिया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *