चार साल बाद गोपालगंज शराब कांड के 21 दोषी पुलिसकर्मी बर्खास्त ,जहरीली श’राब से 16 लोगों की हुई थी मौ’त

Patna:गोपालगंज के खजूरबन्नी जहरीली शराब कांड में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 21 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त होने वालों में 3 दारोगा, 5 जमादार और 13 सिपाही शामिल हैं जो अलग-अलग जिलों में पदस्थापित हैं. गोपालगंज के नगर थाने के खजूरबन्नी में 2016 में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद इन कर्मियों पर विभागीय जांच शुरू की गई थी. जांच के बाद डीजीपी ने दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने पर मुहर लगा दी.

बिहार में शराबबंदी के बाद यह पहला मामला था जहां 16 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद उसमें शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही थी. घटना के तुरंत बाद ही नगर थाना के सभी अफसर और जवान पर कार्रवाई की गई थी. उन्हें निलंबित कर दिया गया था. शुक्रवार काे उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *