बिहार में फिर मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या पहुंची 147

Patna: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार के मुताबिक गुरुवार की सुबह 10 बजे आयी आज की पहली रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 147 पहुंच गई है. चारों नए मरीज मुंगेर जिले के जमालपुर के हैं. इनमें तीन मरीज महिलाएं हैं. तीनों की उम्र क्रमशः 68, 60 और 61 साल है. वहीं एक 30 साल का युवक भी पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं, बुधवार की देर रात तक नए मरीजों के मिलने का सिलसिला चलता रहा और एक दिन में कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या 143 हो गई थी . इससे पहले मंगलवार को एकसाथ 13 पॉजिटिव मरीज मिले थे तो वहीं सोमवार को एक साथ 17 नए मरीज मिले थे. चिंता की बात ये है कि बिहार की राजधानी पटना में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं, कोरोना ने बुधवार को पूर्वी चंपारण और बांका में एंट्री भी की है, जबकि भागलपुर में दायरा बढ़ गया.

बुधवार को पटना में पांच कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. उनमें से तीन पुरुषों की उम्र क्रमशः 28, 32, 45 साल की है. सभी पटना के खाजपुरा इलाके के हैं. वहीं एक पुरुष जिसकी उम्र 42 साल की है वो पटना के जगदेवपथ का है. एक पुरुष जिसकी उम्र 35 साल की है वो सालिमपुर का है. इससे पहले पटना के खाजपुरा इलाके से तीन मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनकी उम्र क्रमशः 30 और 57 साल की है. उनमें दो महिलाएं और 57 साल का एक पुरुष शामिल है.

पटना के खाजपुरा में आज जो आठ पीड़ित मिले है, उनमें से छह उसी महिला के परिवार के और आसपास के हैं. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिली महिला मरीज के घर से 300 मीटर की दूरी पर ही ज्यादातर नए मरीजों का घर है. सबसे बड़ी बात ये है कि पूर्व में जो महिला मरीज पॉजिटिव पायी गई थी और उसके घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया था. फिर में बाद में उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *