गोरखपुर में 4.87 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी तीन नई सड़कें, जीडीए ने दी मंजूरी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) अवस्थापना निधि से शहर की तीन और सीसी सड़कों व आरसीसी नालियों का निर्माण करेगा। मंडलायुक्त/जीडीए अध्यक्ष रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। इनपर करीब 4.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बैठक में तीनों सड़कों के लिए बजट स्वीकृत किया गया। कजाकपुर मोहल्ले के नई कालोनी में मुन्ना तिवारी के मकान से राम सुरेंद्र सिंह के मकान होते हुए शैलेंद्र सिंह के मकान तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर 55.23 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वार्ड संख्या 28 जंगल सालिकराम (हनुमंतनगर) में लतीफ नगर मस्जिद से बेबी आरओ चौक तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब दो करोड़ तीन लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अवस्थापना निधि से ही नकहा नंबर एक वार्ड संख्या 70 में यादव टोला में स्कालर स्कूल के सामने सीसी रोड एवं आरसीसी नाला का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 2.29 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि 31 अगस्त 2021 तक क्षेत्रीय एवं नगरीय अवस्थापना निधि में करीब 36.83 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली धनराशि से प्रस्तावित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। जिन तीन सड़कों एवं नालियों का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है वहां पहले नाली का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद एवं जल निगम के अधीक्षण अभियंता एसके वर्मा उपस्थित रहे।

लंबे समय से जल भराव से जूझ रहे सिद्धार्थनगर एन्क्लेव के लोगों को अगली बरसात में इस समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। जीडीए की ओर से यहां नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया है। अवस्थापना निधि से यहां भी नाली का निर्माण कराया जा रहा है। कालोनी के लोगों ने काम शुरू होने पर जीडीए उपाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है।

अवस्थापना निधि से तीन सड़कों एवं नालियों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 4.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। – रवि कुमार एनजी, मंडलायुक्त।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *