आज है गुरु पूर्णिमा, पटना के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आज गुरु पूर्णिमा है. आज के दिन का अपना एक अलग ही विशेष महत्व रहता है. इस दिन लोग अपने अपने गुरु महाराज की पूजा करते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन गंगा स्नान करने की भी विशेष परंपरा देखी जाती है. बिहार की राजधानी पटना स्थित विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमरी है. भारतीय रेलवे द्वारा आज बेगूसराय के सिमरिया घाट पर विभिन्न कार्यों का ठहराव किया गया है. वही गंगा घाट पर मॉनसून के कारण अधिक पानी होने से जगह-जगह गोताखोरों को भी लगाया गया है. लोगों को गंगा स्नान करने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि स्नान के दौरान अधिक पानी में जाने की कोशिश ना करें.

गुरु पूजा का महापर्व आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) सोमवार, 3 जुलाई यानी आज है। शास्त्रों में गुरु का स्थान भगवान के बराबर बताया गया है, क्योंकि गुरु ही हमें भगवान को पाने का रास्ता बताते हैं। बताते हैं कि 29 जून को देवशयनी एकादशी थी और इसके बाद गुरु पूर्णिमा का पर्व आता है यानी देव शयन के बाद गुरु ही हमें परेशानियों से बचाते हैं।

भारतीय परंपरा की बात करें तो गुरु का महत्व भगवान से भी बड़ा होता है. इसलिए कहा गया है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए. दूसरी तरफ देखा जाए तो चाहे भगवान कृष्ण रहे हो या भगवान राम सबको किसी ना किसी गुरु आश्रम में जाकर शिक्षा प्राप्त करनी पड़ी. रामायण में तो भगवान राम पहले अपने कुलगुरू मुनि वशिष्ठ के आश्रम में जाकर शिक्षा प्राप्त करते हैं तो बाद के दिनों में विश्वामित्र सहित अन्य विषयों द्वारा उन्हें विशेष शिक्षा प्राप्त होता है.

मगध के महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु आचार्य चाणक्य को कौन नहीं जानता. जिन्होंने एक साधारण से बच्चे को मगध का महान सम्राट बना दिया. इतिहासकारों की मानें तो चाणक्य के बिना चंद्रगुप्त का सम्राट बनना कभी भी संभव नहीं था.

वैसे तो हर रोज गुरु की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि गुरु के बिना हमारे जीवन में प्रकाश नहीं आता है, लेकिन गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन अपने गुरु को नए कपड़े, कोई उपहार, शॉल-श्रीफल या कोई अन्य भेंट दे सकते हैं। गुरु को तिलक लगाएं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *