जदयू में शामिल हुए HAM के सत्यनारायण शर्मा, उमेश यादव ने दिलाई सदस्यता

जदयू में लगातार मिलन समारोह हो रहा है, और आज सहयोगी दल HAM के सत्यनारायण शर्मा अपने समर्थकों के साथ जदयू का झंडा थाम लिए। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और परिवहन मंत्री शिला मंडल ने सत्यनारायण शर्मा को जदयू की सदस्यता दिलाई। जदयू में शामिल होने के बाद सत्यनारायण शर्मा ने कहा, कि नीतीश कुमार हमारे समाज के लिए सबसे ज्यादा काम कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को लेकर नीतीश कुमार ने शुरू से ही बिहार में बड़ा फैसला लिया है। इसलिए सहयोगी दल में रहने के बावजूद हमने नीतीश कुमार के साथ काम करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि दूसरे दलों से कई नेता जदयू में शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व विधान पार्षद राजेश राम और आरजेडी के पूर्व मंत्री ने भी जदयू का तीर थाम लिया था। उससे पहले कई बागियों का भी जदयू में वापसी हो चुका है। और लगातार दूसरे दलों के नेताओं का जदयू में आना जारी है। जदयू के नेता साफ कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के कामकाज और सिद्धांत में विश्वास करने वाले नेताओं को पार्टी में जगह दी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *