हरियाण-पंजाब से बिहार के लिए आज खुलेंगी 11 ट्रेनें, घर लौटेंगे लाकडाउन में फंसे गरीब मजदुर

हरियाण से बिहार के लिए खुलेंगी आज 11 ट्रेनें, घर लौटेंगे लाकडाउन में फंसे गरीब मजदुर
PATNA : बिहार से बाहर फंसे लाखों मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा समेत देश के तमाम राज्यों में बिहारी के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. इनकी घर वापसी के लिए सैकड़ों ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिनों में हरियाणा से कुल 11 ट्रेनें बिहार के लिए खुलेंगी.

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 8 मई को अंबाला से भागलपुर और रोहतक से कटिहार के लिए 2 ट्रेनें खुलेंगी. 9 मई को रेवाड़ी से मुजफ्फरपुर, भिवानी से पूर्णिया और रेवाड़ी से किशनगंज के लिए 3 ट्रेनें खुलेंगी. 10 मई को रोहतास से अररिया और रेवाड़ी से कटिहार के लिए 2 ट्रेनें खुलेंगी. 11 मई को रेवाड़ी से अररिया और अंबाला से मुजफ्फरपुर के लिए 2 ट्रेनें खुलेगी. 12 मई को रोहतक से कटिहार और भिवानी से किशनगंज के लिए 2 ट्रेनें खुलेंगी.

रेलवे की ओर से इन सभी 11 स्पेशल श्रमिक ट्रेनों की लिस्ट भी सौंपी गई है. जिसके माध्यम से हजारों मजदूर अपने घर लौट सकेंगे. बता दें कि बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 70 ट्रेनें बिहार आ चुकी हैं. जिसमें कुल 82544 मजदूर और छात्र बिहार लौट आये हैं. अभी भी लाखों की संख्या में मजदूर और छात्र दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा समेत देश के तमाम राज्यों में फंसे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *