IAS किरण कुमार पासी बनी मां, सरकारी अस्पताल में बेटे को दिया जन्म

गोड्डा की डीसी किरण कुमारी पासी को आज बेटा हुआ। खबर ये नहीं है। खबर ये है कि गोड्डा की डीसी का प्रसव सरकारी सदर हॉस्पिटल में हुआ। ये भी खबर नहीं बननी चाहिए थी लेकिन एक जिला अधिकारी का आज के समय में सरकारी अस्पताल में प्रसव होना बड़े बदलाव के संकेत हैं। उम्मीद है कि ये बच्चा सरकारी स्कूल में भी पढ़ेगा और व्यवस्था परिवर्तन में एक मिसाल बनेगा। ताकि सरकारी व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ सके।

बताते चलें कि किरण कुमारी की गिनती अच्छे अधिकारियों में होता है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड के गोड्डा जिले की उपायुक्त ने जनता की समस्या को सुलझाने के लिए विशेष पहल की है. डीसी किरण कुमारी पासी ने सभी विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन जनता से रू-ब-रू होने का आदेश दिया है. इस दौरान जनता की समस्या को विभागवार निबटाया जाएगा.

इस कार्यक्रम का नाम प्रश्न आपका रखा गया है. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व में ही विभागीय अधिकारियों को दिन और समय बता दिया जायेगा. और जनता को सूचित कर दिया जायेगा. ताकि नियत समय पर वे अपने सवालों को संबंधित विभाग के अधिकारी से पूछकर समस्या का समाधान करा पाएं.

कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को श्रम विभाग के अधिकारियों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों की जनता ने सवाल पूछा और परेशानी सुनाई. जनता के सवाल से साफ जाहिर हुआ कि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं की जानकारी जनता को है ही नहीं. श्रम अधीक्षक से जब इस बाबत पूछा तो उन्होंने भी माना कि जानकारी का अभाव तो है, मगर वे इस दिशा में प्रयासरत हैं.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *